Delhi-NCR Rains, 03 October 2019: यूपी-एमपी-बिहार में हो रही जोरदार बारिश का असर गुरुवार को दिल्ली में भी दिखाई दिया। पूरे दिन धूप और उमस के बाद देर शाम दिल्ली और एनसीआर में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चली और कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। तेज बारिश से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे ट्रैफिक पर असर पड़ा। वाहनों की रफ्तार धीमी हुई और कई जगह पानी में फंसने से गाड़ियां भी खराब हुईं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। हालांकि यह धीमी होगी। ठंड भी बढ़ेगी और लोगों को उमस से भी राहत मिलेगी।
Delhi-NCR, Rain, Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, लेट हुईं कई उड़ानें
Delhi Rains, Delhi Weather Forecast News : दिल्ली में कई दिनों की उमस के बाद गुरुवार की शाम जोरदार बारिश होने से लोगों को राहत महसूस हुई। हालांकि इसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है और आवाजाही में दिक्कत भी हुई।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
दिल्ली
Updated: 
TOPICSRain
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-10-2019 at 06:36 IST
दिल्ली - एनसीआर में गुरुवार रात हुई तेज बारिश के बीच बिजली कटने से कई लोग सड़क पर गड्ढे में गिर गए। नोयडा के सेक्टर 45 में सदरपुर बाजार के पास बाइक सवार पानी में पलट गया। वहीं बोटेनिकल गार्डन मेट्रो के पास गड्डे में एक ई-रिक्शा फंस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
गुरुवार को दिल्ली -एनसीआर में अचानक हुई बारिश के बाद ऑटो और ई-रिक्शा वालों ने लोगों से दोगुना किराया वसूले। दरअसल बारिश से कई इलाकों में पानी भर जाने से दफ्तरों और बाजारों से लौट रहे लोगों को वाहन मिलने में काफी परेशानी हुई। ऑटो और ई-रिक्शा वालों ने कई क्षेत्रों में जाने से भी मना कर दिया।
गुरुवार शाम को अचानक हुई तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया। इनमें कनॉट प्लेस, वसंत कुंज, धौला कुंआ आदि शामिल हैं।