मौसम का मिजाज कहीं मुश्किलें तो कहीं खुशियां लेकर आया है। जनवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानों के तापमान में गिरावट अभी बरकरार रह सकती है।
इन इलाकों में पड़ेगा असरः मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि का असर बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती और इनके आसपास के जिलों पर पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में कंपकंपी बरकरार है। ठंडी हवाओं से मौसम सर्द बना हुआ है।
पिथौरागढ़ से आया दिलकश वीडियोः मैदानी इलाकों में जहां कंपकंपी ने मुसीबतें बढ़ाई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। स्थानीय लोगों को दैनिक जीवन तो प्रभावित हुआ है लेकिन पर्यटकों की आमद से उनके चेहरों पर भी खुशी है। पिथौरागढ़ से बर्फबारी का एक वीडियो सामने आया है। राज्य के अधिकांश ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी है।
#WATCH Visuals of fresh snowfall from Pithoragarh. #Uttarakhand pic.twitter.com/U5NSYkY2EA
— ANI (@ANI) January 25, 2019
जाम हुआ नेशनल हाईवे-44: जम्मू-कश्मीर में भी मौसम की मार देखने को मिली है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी से माहौल खुशनुमा जरूर हुआ लेकिन नेशनल हाईवे-44 पर बारिश के चलते हुए भू-स्खलन से जाम लग गया है। इसके चलते सैकड़ों गाड़ियों की कतार से जाम लग गया है। यहां राहत के लिए ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश से कई इलाकों में फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है।
