सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आज एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया । जी आर पी पुलिस ने तुरन्त ही महिला व बच्चे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आज स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर पांच पर महिला हिना अपने पति के साथ ट्रेन मे सवार होकर जाने लगी तभी उसे प्रसव पीडा हो गई ओर उसने प्लेटफार्म पर ही बच्चे का जन्म दे दिया ।
सूचना मिलते ही जी आर पी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की मदद की और उसे एवं बच्चे को टैम्पू के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुचवाया । अस्पताल में दोनों को समुचित उपचार मिल सका ।