बिहार में 24 घंटे में दो पत्रकारों की हत्या के बाद अब बक्सर रेलवे स्टेशन से कुछ पहले एक रेलवे पुलिस के जवान की हत्या कर दी गई। ट्रेन नम्बर 63240 डीएमयू सवारी ट्रेन में बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने एक जीआरपी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य जवान को घायल कर दो इंसास राइफल लूट लीं और फरार हो गए।
जीआरपी एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक जीआरपी जवान का नाम अभिषेक सिंह है जो कि पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नराही के निवासी थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल एक अन्य जीआरपी जवान नंदलाल यादव को बेहतर इलाज के लिये वाराणसी भेजा गया है। मिश्रा ने बताया कि ट्रेन के उत्तर प्रदेश के बाढे स्टेशन से बक्सर के लिये रवाना होने पर ट्रेन में सवार चार अपराधियों ने इन दोनों जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके पास मौजूद दो इंसास राइफल लूट लिये। अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल हुये जवान ने घटना की सूचना फोन के जरिये बक्सर रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल पुलिस थाना को दी जिसके बाद उक्त ट्रेन के बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये तथा घायल जवान को इलाज के लिये भेजा गया।
पत्रकार की भी हत्या
इससे पहले, बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारके हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर जर्नलिस्ट रंजन हिंदुस्तान अखबार के साथ काम कर रहे थे।
READ ALSO: बिहार में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भाजपा ने कहा- ‘महाजंगल राज’

