कथित उत्पीड़न के खिलाफ 2016 में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने मंगलवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुलाकात की और उनके साथ कुछ देर तक यात्रा में चलीं। इस दौरान रोहित वेमुला को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “रोहित वेमुला सामाजिक भेदभाव और अन्याय के खिलाफ मेरे संघर्ष के प्रतीक हैं और रहेंगे।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि रोहित की मां से मिलकर यात्रा के लक्ष्य की ओर कदमों ने नया साहस तो दिया ही साथ ही मन को भी शांति मिली। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान हैदराबाद में चारमिनार पर तिरंगा फहराया।

दूसरी तरफ तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राज्य के मंत्री ने पलटवार किया। कहा- पहले वह अपनी जनता का विश्वास जीतें।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद राधिका वेमुला ने भी ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के प्रति एकजुटता दिखाई। राहुल गांधी के साथ चली और कांग्रेस से संविधान को भाजपा-आरएसएस (भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के हमले से बचाने, रोहित वेमुला को न्याय दिलाने, रोहित अधिनियम पारित कराने, उच्च न्यायपालिका में दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने, सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।’’

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और पार्टी के कई नेताओं ने अपने ट्विटर खातों पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राधिका वेमुला के गांधी के साथ चलने की तस्वीरें साझाा कीं। रोहित (26) की 17 जनवरी, 2016 को मौत हो गई थी। इस घटना ने उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिवाद के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया था। कांग्रेस नेता की भारत जोड़ो यात्रा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से आगे बढ़ रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में सिविल सोसायटी के लोगों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री केटीआर ने राहुल की टिप्पणी पर किया पलटवार

इस बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यवाहक अध्यक्ष और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री केटी रामाराव (KTR) ने मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी का नाम बदल कर भारत राष्ट्र समिति करने पर ‘भावी प्रधानमंत्री’ राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा, “अंतरराष्ट्रीय नेता” को पहले अपने लोगों को भरोसा में लेना चाहिए जिससे वे उनको सांसद बना सकें। “अंतरराष्ट्रीय नेता” राहुल गांधी अमेठी में अपनी ही सीट नहीं जीत सकते हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया से कहा था, “यदि तेलंगाना के सीएम को लगता है कि वह राष्ट्रीय पार्टी हैं, तो ठीक है। कोई समस्या नहीं है। वह ऐसा कर सकते हैं। अगर उनको लगता है कि वह वैश्विक पार्टी चला रहे हैं तो वह भी ठीक है। उन्होंने कहा कि टीआरएस और कांग्रेस के 2024 में भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है। तेलंगाना सीएम मानते हैं कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। उनका ऐसा सोचने का स्वागत है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं।”