अक्सर विवादों के कारण चर्चा में रहने वाली राधे मां एक बार फिर एक नए विवाद को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल राधे मां और उनके समर्थकों के खिलाफ पानीपत पुलिस द्वारा एक टीवी पत्रकार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक राधे मां के समर्थकों ने पत्रकार के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में बलजीत नगर नाका चौकी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरु कर दी गई है।
क्या है मामलाः पीड़ित पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें राधे मां के कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने राधे मां से कुछ सवाल पूछे, जिसे सुनकर राधे मां भड़क गई इसके बाद उनके समर्थक उनके साथ हाथापाई पर उतर आए। उनका शूटिंग कैमरा भी तोड़ दिया। यही नहीं उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर उनका अपहरण करने की कोशिश भी की गई। जितेंद्र ने बताया कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित उनके घर पर पहुंचाया।
पुलिस ने किया मामला दर्जः वहीं बलजीत नगर नाका पुलिस द्वारा राधे मां और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि राधे मां और उनके 15 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आगे मामले की जांच जारी है। बता दें राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती हैं। देश भर में उनके कई श्रद्धालु हैं, जो उनके सत्संग में शामिल होते हैं। राधे मां अपने भक्तों को गुलाब का फूल देकर उनके कष्टों के निवारण का आशीर्वाद देती हैं।