पुत्तिंगल देवी मंदिर आग हादसे में केरल हाईकोर्ट ने सभी 43 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने घटना के तीन महीने बाद जमानत दी है। केरल के 100 साल पुराने इस मंदिर में आग लग जाने से 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही हादसे में करीब 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Puttingal temple fire tragedy: Kerala High Court grants bail to all 43 accused.
— ANI (@ANI_news) July 11, 2016
बता दें, हादसा अप्रैल महीने में नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान हुआ था। केरल में 4 दिन बाद नए साल का उत्सव मनाया जाता है। नए साल से पहले यहां पूजा का आयोजन होता है। यह मंदिर केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम से करीब 70 किलोमीटर दूर है। मंदिर में वार्षिक महोत्सव के तहत आधी रात में आतिशबाजी शुरू हुई थी। आतिशबाजी के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने कोई अनुमति नहीं दी थी। आतिशबाजी देखने के लिए हजारों लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए थे। इसी दौरान मंदिर में आग लग गई।
Read Also: केरल मंदिर हादसा: गलती से किसी और का कर दिया अंतिम संस्कार, जिंदा लौटा अपना परिजन

