पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने शक जताया है कि राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी घुस गए हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इंटेलिजेंस विंग के आईजी ने राज्य के डीजीपी से लेकर सभी बड़े पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर इस बावत अलर्ट किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक ये आतंकी फिलहाल फिरोजपुर के आसपास हो सकते हैं। खुफिया इनपुट मिसते ही पुलिस प्रशासन ने राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे अहम ठिकानों पर तलाशी तेज कर दी है। बता दें कि पंजाब का फिरोजपुर जिला पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। माना जा रहा है कि भेष बदलकर आतंकी सीमा पार कर दाखिल हुए हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी राज्य से दिल्ली की ओर बढ़ सकते हैं।
पंजाब पुलिस पठानकोट के माधोपुर में चार संदिग्धों द्वारा कार लूट की घटना को भी आतंकी साजिश से जोड़ कर देख रही है। एजेंसियों ने संदेह जताया है कि अगर ये आतंकी दिल्ली जाने में नाकाम रहे तो राज्य में ही तबाही मचा सकते हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद प्रशासन ने फिरोजपुर की सीमा सील कर दी है और सभी जगह सघन तलाशी तेज कर दी है।
अधिकारियों को लिखी चिट्ठी में इंटेलिजेंस आईजी ने कहा है कि पंजाब के मुख्य स्थानों पर तत्काल प्रभाव से स्पेशल/सख्त नाके लगाए जाने चाहिए और वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाय। भारत-पाक बॉर्डर के आसपास की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस को मजबूत करने और उसके रिव्यू पर भी जोर दिया गया है। आईजी ने मामले में सभी रेंज के आईजी, डीआईजी के अलावा पुलिस कमिश्नर को व्यक्तिगत तौर पर दखल देने की गुजारिश की है।
