पंजाब के खन्ना जिले के मलौद थाना क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो सेवादारों की हत्या के विरोध में सिरसा में डेरा समर्थकों ने लुधियाना-मलेरकोटला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पंजाब रोडवेज की बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बाबा राम रहीम के अनुयायियों ने शर्त रखी है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर सैकड़ों डेरा समर्थक जमा हो गए हैं। डेरा समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहां मौजूद डेरा समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं, “जब तक सूरज चांद रहेगा, गुरू राम रहीम का नाम रहेगा।” डेरा समर्थकों ने लुधियाना-संगरूर मुख्य मार्ग को भी बंद कर दिया है। पंजाब रोडवेज की बसों समेत कोई भी यात्री या माल वाहक गाड़ी नहीं आ-जा रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि शनिवार की शाम हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने डेरा के दो सेवादारों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक पिता-पुत्र थे। ये दोनों सेवादार वहां कैंटीन चलाते थे। वारदात के वक्त दोनों पिता-पुत्र कैंटीन बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इन दोनों की पहचान अहमदगढ़ निवासी 65 वर्षीय सतपाल और 38 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है।

ये रहा सीसीटीवी फुटेज:

मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्संग घर की घेराबंदी करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। नकाबपोश नौजवान वारदात के बाद दहशत फैलाते हुए हवा में रिवाल्वर लहराते हुए वहां से फरार हो गए। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस उस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले में आतंकी कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है।

बाबा राम रहीम के अनुयायियों ने शर्त रखी है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। (एक्सप्रेस फोटो)

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर कैंटीन के अंदर बिना किसी खौफ के आता है और पिता-पुत्र की हत्या कर बेखौफ वापस चला जाता है। सीसीटीवी में कैद फुटेज में दो लोग एक बाइक पर सवार होकर आते हुए नजर आ रहे हैं। बाइक सवार हमलावरों ने मुंह को कपड़े से ठका हुआ है। दोनों हमलावर बाइक से उतरते ही कैंटीन के बाहर फायरिंग करने लगते हैं। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही हमलावर फायरिंग करते हुए कैंटीन के अंदर दाखिल हो जाते हैं। इस इलाके में डेरा सच्चा सौदा का अच्छा प्रभाव है। अभी हाल ही में पंजाब चुनावों में भी शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन ने डेरा से चुनावों में सहयोग मांगा था।

डेरा समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। (एक्सप्रेस फोटो)