पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मंगलवार (31 मई, 2022) को पहली गिरफ्तारी हुई है। उत्तराखंड से पकड़े गए मनप्रीत सिंह नाम के शख्स को अदालत के सामने पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे 5 दिन के लिए पंजाब पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने भी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
इंडिया टुडे टीवी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ड्रग डीलर मनप्रीत को पहले भी हथियारों से संबंधित अपराधों, हत्या के प्रयास और दंगों को लेकर गिरफ्तार किया जा चुका है।
पंजाब पुलिस को उत्तराखंड पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से देहरादून से छह लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में कामयाबी मिली है। इनमें से एक को लेकर पुलिस को शक था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। लॉरेंस बिश्नोई की मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का संदेह है।
कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार की ओर से हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पुलिस के रडार पर है। गोल्डी बरार का दावा है कि उसने विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए गायक की हत्या की।
रविवार (29 मई, 2022) को पंजाब के शीर्ष पुलिस अधिकारी, वीके भावरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सिद्धू मूसेवाला पर हमला दो गिरोहों की आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। मनसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तोरा ने कहा कि पिछले साल अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के मामले में मूसेवाला के प्रबंधक का नाम सामने आया था।
गौरतलब है कि रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से पूरा पंजाब सदमे में है। इससे एक दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी। परिवार की खेती की भूमि के एक हिस्से पर मंगलवार (31 मई, 2022) को मनसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके दाह संस्कार में प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली।