पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा गुरमीत राम रहीम को बलात्कारी करार दिये जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के समर्थक हरियाणा-पंजाब में खुले आम गुंडागर्दी कर रहे हैं। कई जगह गाड़ियों को आग लगा दी गई है। सरकारी दफ्तर फूंक दिये गये हैं। पुलिस फायरिंग कर रही है। लेकिन डेरा के उत्पाती समर्थक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंजाब के संगरुर में तहसील को जला दिया गया है। वहीं पंचकुला में सैकड़ों गाड़ियां जला दी गई है।सिरसा में पुलिस ने हवाई फायरिंग की है।

यहां पढ़ें बाबा राम रहीम केस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट: PHOTOSVIDEOSFULL COVERAGE

 

 

 

बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने से संबंधित खबरों को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

बाबा राम रहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बदमाशों ने आग लगा दी।  पंचकुला में हिंसा में के बाद मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गई है, जबकि इस घटना में 200 लोग घायल हो गये हैं।