जाट आरक्षण को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा में आए हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद राज कुमार सैनी ने एक विवादित बयान दिया है। सैनी ने कहा कि संसद के उच्च सदन राज्यसभा को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि इसे ब्रिटिशों ने अपने हित साधने के लिए बनाया था। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। हरियाणा के पिंजारा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी सासंद ने यह बात कही।
बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सिविल सर्विसेस की फाइनल लिस्ट में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल है, जिन्हें लीक हुआ पेपर मिल गया था। सैनी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर मंत्री ओपी धनखड़ और हरियाणा ईकाई के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
सैनी ने जाट आरक्षण के मुद्दे का जिक्र किए बगैर कहा कि यह सिस्टम का मजाक है कि जो लोग सबसे ज्यादा समृद्ध और सभी संसाधनों से लैस है, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान न करते हुए रेलवे ट्रैक जाम करके आरक्षण की मांग कर रहे हैं। बता दें कि जाट आरक्षण को लेकर सैनी की ओर से पहले भी तीखे बयान आए थे। उन्होंने जाटों को ओबीसी के तहत आरक्षण देने का विरोध किया था।
जाट हिंसा पर प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर भी राजकुमार सैनी ने हमला बोला था और कहा था कि यदि यह साबित हो जाए कि हिंसा उनकी टिप्पणियों की वजह से भड़की थी तो वह राजनीति छोड़ देंगे। प्रकाश सिंह समिति की रिपोर्ट में राज्य पुलिस और प्रशासन के अनेक शीर्ष अधिकारियों पर इस साल फरवरी में हुई हिंसा को रोक पाने में विफल रहने का आरोप लगाया गया था। इस हिंसा में 30 लोग मारे गए थे।