पंजाब में ड्रग्स एक बड़ी समस्या है और विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा मुद्दा भी बना था। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद पंजाब नशामुक्त हो जायेगा। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कथित तौर पर ड्रग्स के नशे में धुत युवती अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही है।
वीडियो कथित तौर पर अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकबूलपुरा इलाके का बताया जा रहा है। नशा करने वालों के लिए यह इलाका बदनाम है। मकबूलपुरा शहर के उन इलाकों में से एक है, जो नशीले पदार्थों से प्रभावित है। पुलिस ने भी कई अभियान चलाया लेकिन यह विफल रहा।
इस वायरल वीडियो के बाद किसान मजदूर संघर्ष समिति के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने घोषणा की कि इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में कैद इलाके के एक निवासी ने आरोप लगाया कि युवती ने खुद को ड्रग्स का इंजेक्शन लगाया था।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि यह कृत्य बहुत परेशान करने वाला था। उन्होंने कहा, “वीडियो से पता चला कि पंजाब में बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। आप सरकार राज्य से इस खतरे को खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। केएमएससी राज्य भर में ‘आप’ मंत्रियों के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।”
पुलिस कमिश्नर (जांच) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा, “वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन वीडियो पुराना है। हम उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिसने वीडियो बनाया था और उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उसने कथित तौर पर खुद को ड्रग्स का इंजेक्शन लगाया था। स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो सकती है, लेकिन जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
वीडियो वायरल होने के बाद मकबूलपुरा पुलिस ने रविवार को इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की है। इसके अलावा 12 व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों के कारण जांच के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इलाके से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं। मुखविंदर भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने इलाके से 21,960 रुपये ड्रग मनी की बरामदगी की है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार विपक्ष के निशाने पर है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “शर्म और त्रासदी। पंजाब में नशा जारी है। जैसे कि आम आदमी पार्टी सरकार ने प्राथमिकताएं खो दी हैं। हम महिलाओं सहित अपने युवाओं को ड्रग्स के कारण खो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल साहब, क्या आपको अपनी गारंटी याद है? आपको फिर से याद दिला रहा हूं, ऐसा न हो कि आप भूल जाएं।”