जालंधर जिले के 58 गांवों में जल्दी ही कब्रिस्तान बनाने की बात करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि सूबे में कब्रिस्तान के लिए जमीन और इसकी देखभाल के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड रुपये जारी कर दिये हैं। पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मुनौवर मसीह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि मुस्लिम आबादी वाले इलाके में पूरे प्रदेश में कब्रिस्तान बनाने तथा इसकी देखभाल के लिए राज्य की अकाली भाजपा सरकार 100 करोड रुपये की राशि जारी कर चुकी है और जल्दी ही इस दिशा में काम शुरू कर लिया जाएगा।

मसीह ने बताया कि जालंधर जिले में कब्रिस्तान बनाने के लिए 58 गांवों को चिन्हित किया गया है और इन गांवों में जल्दी ही कब्रिस्तान बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जालंधर शहर में भी आठ कनाल जमीन में एक बडा कब्रिस्तान बनाया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जालंधर में कब्रिस्तान तथा मसीह भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवायी जाएगी।