क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है। खबरें हैं कि वह 14 अगस्त को आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन कर लेंगे। सिद्धू के बाद उनकी पत्नी नवजोत सिंह सिद्धू भी AAP में आ जाएंगी ऐसी भी खबरें हैं। लेकिन AAP की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पार्टी पति-पत्नी में से किसी एक को ही उनके टिकट पर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने देगी। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की तरफ से अपने नियमों की दुहाई देते हुए ऐसा कहा गया है। आम आदमी पार्टी का नियम है कि परिवार के कई सारे लोग अगर पार्टी में हैं तो किसी एक को ही चुनाव लड़ने दिया जाएगा।
नवजोत कौर हैं पसंद: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, AAP किसी मजबूत महिला नेता की तलाश में हैं और ऐसे में नवजोत कौर बिल्कुल ठीक बैठती हैं। सभी की पहली पसंद वही हैं। वहीं सिद्धू को बस स्टार कैंपेनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं। उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया गया था। उन्होंने 19 जुलाई को राज्सभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें अप्रैल में बीजेपी ने राज्यसभा सांसद बनाया था। सिद्धू ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्हें पंजाब से दूर रखने की कोशिश की जाती थी इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। इस्तीफे के कई दिनों बाद तक सिद्धू खामोश रहे। ऐसे में उनकी पत्नी नवजोत कौर ही मीडिया का सामना कर रही थीं। उन्होंने ही बताया था कि सिद्धू ने सांसद पद से इस्तीफे के साथ-साथ बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है। वहीं कौर ने आप और अरविंद केजरीवाल दोनों की तारीफ भी की थी। कौर ने कहा था, ‘आप दिल्ली में अच्छा काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल अच्छे मुख्यमंत्री हैं।’
Read Also: VIDEO: नवजोत सिंह सिद्धू ने बेहद आक्रामक अंदाज में बयां किया अपना दर्द, बताई राज्यसभा छोड़ने की वजह