पंजाब के संगरूर में एक व्यक्ति को कुरान के कथित अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य के संगरूर जिले मेहला चौक गांव की एक मस्जिद के गुसलखाने और छत पर कथित तौर पर कुरान के पन्ने मिले थे। आरोपी की पहचान मोहम्मद इसरार के रूप में हुई है। वो मस्जिद के मौलवी मोहम्मद मुस्तफा का साला है। करीब दो महीने पहले संगरूर जिले के मलेरकोटला में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव पर षडयंत्र का मामला दर्ज किया गया था।
पटियाला रेंज के आईजी पीएस उमरानांगल ने कहा, “आरोपी मौलवी मोहम्मद मुस्तफा को बदनाम करना चाहता था। करीब एक दशक पहले इसरार के पिता की मृत्यु के बाद मस्जिद का दायित्व मौलवी ने लिया था, इसलिए वो उनसे नाराज था।” छाजली थाने के एसएचओ विजय कुमार ने बताया, “आरोपी अपनी मां के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनुपुर जिले के पहाड़पुर में रहता था। वो 14 अगस्त की सुबह ही यहां आया था। वो करीब चार महीने पहले अपने जीजा और बहन से हुए बहस-मुबाहिसे के बाद सहारनपुर चला गया था।” एसएचओ ने कहा, “हमने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की। इसरार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।”
घटना के बाद इसरार गांव में रहने वाली अपनी एक और बहन के घर चला गया। मौलवी की पत्नी समेत उसकी तीन बहनें मेहला चौक गांव में रहती हैं। घटना के बाद पता चला कि मौलवी की बड़ी बेटी के कमरे से कुरान गायब है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मौलवी मुस्तफा ने कहा, “हमने अपने घर में तलाश की और पाया कि मेरी बेटी का कुरान गायब है। हम समझ गए उसी कुरान के पन्ने फाड़कर गुसलखाने और छत पर फेंके गए हैं। गांववालों ने तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।” मेहला चौक गांव की करीब दो हजार आबादी है जिसमें एक चौथाई मुस्लिम हैं।
गांव के रहने वाले खुशी खान ने कहा, “मलेरकोटला से मिले सबके के बाद हमने इस घटना के बाद गांव में शांति बनाए रखी। हमने पुलिस को जांच का समय दिया। अब मामला सुलझ गया है। दोषी को कानून के हिसाब से सजा होगी।”
Read Also: AAP के दसवें विधायक को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुरान अपवित्र करने का लगा है आरोप
देखें दिन भर की प्रमुख खबरें-