पुलिस कार का पीछा करती रही। जब एक चेकपोस्‍ट से गुजरते हुए भी कार नहीं रुकी तो पुलिस ने कार पर गोलियां चलाईं। लेकिन जब पुलिस कार के पास पहुंची तो उन्‍हें भांभिहा की जगह नशे में धुत दो लोग मिले।

भांभिहा पंजाब के मोस्‍ट वांटेड गैगस्‍टर्स में से एक है। गैंगस्‍टर रॉकी के दाहिने हाथ भांभिहा पर 28 मामले दर्ज हैं जिनमें 17 हत्‍या के मुकदमे हैं। भांभिहा की मां परमजीत कौर ने अपने बेटे से आत्‍मसमर्पण करने और अपने गुनाहों की सजा भुगतने की अपील की हैा

Read more: सुसाइड हमलावर को रोकते वक्‍त मुस्‍कुरा रहा था यह पुलिसवाला, पूरी दुनिया में हो रही तारीफ

26 मई को फरीदकोट पुलिस की सीआईए ब्रांच ने एक पुलिस नाके पर कार के ना रुकने पर उसका पीछा किया। पुलिस के बयान के मुताबिक, अंदर शराब के नशे में धुत दो लोग बैठे थे, कार में गाड़ी के कागजात भी नहीं थे।