
दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर्स की तारीफ बटोर रहे इस पुलिसकर्मी को देखकर नहीं लगता कि वह इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलवार के साथ जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हमलवार ने कुछ सेकेंड पहले ही एक ईराकी चेक प्वाइंट पर विस्फोटक उड़ाने की कोशिश की थी। लेकिन इस जवान ने उसे दबोचा और फिर कैमरे के लिए पोज दिया। (Twitter)

बगदाद में विपरीत परिस्थितियों में ऐसे मुस्कुराने वाले इस ईराकी पुलिस अफसर का नाम है सालद अली थाबित। एक चेक प्वाइंट पर इन आत्मघाती हमलावरों को पकड़ते पुलिसकर्मियों का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इराक में वे हीरो बन चुके हैं। सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया है। (Twitter)

फुटेज में दिख रहा है कि थाबित पहले संदिग्ध आत्मघाती हमलवार को खोजते हैं और फिर उसके शरीर से विस्फोटक अलग करते हैं। चेक प्वाइंंट पर लाइन में लगे लोग विस्फोटक देखते ही भागने लगते हैं। (Twitter)

इस महीने बगदाद में घातक बम धमाकों की लहर में सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ही 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस्लामिक स्टेट ने इनमें से ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी ली है। (Twitter)

अमेरिका समर्थित ईराकी सेना से बड़ा क्षेत्र हारने के बाद आईएस ने सीमा से लगे रिहाइशी क्षेत्रों में ज्यादा बम धमाके किए हैं। (AP)

आईएस के कब्जे से बगदाद को बचाने के लिए ईराकी सेनाओं को महीनों तक ताकतवर शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र के नेतृत्व में भारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा। (AP)

फिलहाल ईराकी सेनाएं बगदाद के पश्चिम में स्थित आईएस के कब्जे वाले फजुल्ला शहर को वापस पाने के लिए जूझ रही हैं। आईएस के कब्जे में अभी भी पश्चिमी और उत्तरी ईराक के अहम क्षेत्र हैं जिसमें देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर, मोसुल भी शामिल है। (AP)