पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही हैं। उन्होंने विहरा और फतेहगढ़ चुरियन में जनसभाओं में कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा बांटो और राज करो की नीति अपनायी है और आप भी कोई अपवाद नहीं है। राज्य में सत्ता में आने के लालच के कारण वे सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही हैं।’’
बादल ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्र्रेस का वोट की खातिर सांप्रदायिक नफरत को हवा देने का खराब रिकार्ड रहा है और अब आप भी उसका अनुकरण कर रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आप ‘‘पंजाब विरोधी सिंड्रोम’’ से ग्रस्त है क्योंकि उसने दिल्ली के स्कूलों में पंजाबी भाषा की शिक्षा बंद कर दी, बैसाखी पर छुट्टी नहीं देती, गुरूद्वारा शीशगंज साहिब के बाहर पानी का एक स्टॉल ढहा दिया और सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में राज्य के खिलाफ एक शपथपत्र दायर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों से किए गए वादे पूरे करने में ‘‘बुरी तरह नाकाम’’ रहे हैं और अब पंजाब के मतदाताओं को ‘‘मूर्ख बनाने’’ की कोशिश कर रहे हैं।