केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पंजाब के फजिल्का और होशियारपुर में जल्द ही दो कैंसर अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने इनसे संबंधित प्रक्रियाओं को जल्दी पूरा करने का निर्देश जारी किया है ताकि निर्माण कार्य तुरंत शुरू हो सके।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्ञानी के साथ हुई बैठक के दौरान नड्डा ने यह फैसला किया।
ज्ञानी ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष से प्रदेश के कैंसर मरीजों को सरकारी तथा पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा मुहैया करा रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कैंसर के कारण करीब 34 हजार जानें गयी हैं और 20 हजार से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हैं।
राज्य सरकार द्वारा कैंसर उन्मूलन के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़े जाने की प्रतिबद्धता जताते हुए ज्ञानी ने कहा कि फजिल्का और होशियारपुर में बनने वाले कैंसर उपचार केन्द्रों से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।