आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगंवत मान ने एक रैली में मीडिया से बदतमीजी की और फिर उन्हें वहां से बाहर निकलवा दिया। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, रैली में भगंवत मान पूरे तीन घंटे लेट पहुंचे थे लेकिन जब मीडिया वालों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछना चाहा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया वालों से गुजारिश करता हूं कि वे पंडाल छोड़कर यहां से चले जाएं और फिर वह जो मर्जी मीडिया में छाप सकते हैं।’ खबर के मुताबिक, मान ने यह भी बताया कि उन्हें पता है कि कल वह पेपर की सुर्खियों में होंगे। उन्होंने कहा, ‘ये लोग लिखेंगे कि मान रैली में तीन घंटे लेट आया। ये लोग मेरे ऊपर इनकी बेइज्जती करने का भी आरोप लगाएंगे।’ ऐसा बोलते हुए वह अगले 20 मिनट तक मीडिया को कोसते रहे।
मान यहीं नहीं रुके। जब पार्टी के कैंडिडेट बस्सी पाठना ने बीच में आकर बात को संभालना चाहा तब मान ने उनसे माइक छीन लिया और मीडिया पर पैसे लेने का आरोप लगाने लगे। खबर के मुताबिक, मान ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि तुम लोग किसी का नाम छापने के लिए पैसे लेते हो। मुझे पता है कि तुम लोग लोगों के पास जाकर कहते हो कि तुम्हारे पास उनके खिलाफ खबर है और ऐसा कहकर तुम लोग उनसे पैसा मांगते हो।’
खबर के मुताबिक, जब पत्रकार वहां से जाने को तैयार नहीं हुए तब आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने मीडियावालों के साथ हाथापाई की। मान इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 21 जुलाई को उन्होंने संसद की एक वीडियो बनाकर विवाद खड़ा कर दिया था। वहीं उन्हीं की पार्टी से सस्पेंड किए गए नेता हरिंदर सिंह ने कहा था कि मान के मुंह से शराब की बदबू आती रहती है।
Read Also: AAP सांसद भगवंत मान ने ब्लू कार्ड धारकों को कहा भिखारी, विरोध में हुई नारेबाजी, पुतला भी फूंका

