पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी ने गुरप्रीत सिंह घुग्गी को पार्टी का नया राज्य संयोजक बनाया गया है। एक्टर और कॉमेडियन घुग्गी ने इस साल फरवरी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। इससे पहले सुच्चा सिंह छोटेपुर AAP पंजाब के संयोजक थे, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पद से हटा दिया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दो साल पहले पंजाब में आप को जमाने के लिए छोटेपुर को संयोजक पद की कमान सौंपी थी।
AAP पंजाब के नए संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी एक एक्टर के तौर दूरदर्शन और टीवी सीरिल्स में काम कर चुके हैं। उन्हें कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से ख्याति मिली थी। इसके अलावा घुग्गी नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए और सिंह इज किंग फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम भी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप में संयोजक पद से हटा दिया गया था। एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें छोटेपुर एक उम्मीदवार से पैसे लेते दिख रहे थे। जिसके बाद सांसद भगवंत मान सहित 21 आप नेताओं ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत लिखा था। इसमें कहा गया था कि पार्टी के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। छोटेपुर का मामला पार्टी की अनुशासन कमेटी के पास है, कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
