Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस अभी तक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अमृतपाल सिंह को तलाश में पंजाब सहित कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन जारी है। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस होशियारपुर के मरनियां गांव और आसपास के इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल अपने सहयोगियों के साथ यहां छिपा हो सकता है।

मरनियां गांव में और आसपास के इलाकों में पुलिस बंदोबस्त मंगलवार रात के बाद से बढ़ाया गया। यहां मंगलवार रात को सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया गया। यहां कुछ संदिग्ध अपनी कार छोड़कर भाग खड़े हुए। होशियारपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक हम किसी को भी ट्रेस नहीं कर पाए हैं।

उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को पंजाब पुलिस को काउंटर इंटेलिजेंस विंग की टीम ने फगवाड़ा से एक कार का पीछा किया। पुलिस टीम को शक था कि उस वाहन में भगोड़ा अमृतपाल और उसके साथी हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों की संख्या तीन से चार हो सकती है। वे मरनियां गांव में अपनी कार गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर भाग गए। मरनियां गांव और आसपास के इलाके में मंगलवार रात को कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसके अलावा संदिग्धों को पकड़ने के लिए सड़क पर चेक पोस्ट औऱ बैरिकेड भी लगाए गए हैं।

यहां पंजाब पुलिस ने मंगलवार देर रात घर-घर जाकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। बता दें कि 18 मार्च के बाद से ही पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक वह खाली हाथ है। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप है। अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद से ही वह पंजाब पुलिस के निशाने पर है।