पंजाब के संगरूर में लहरागागा की एसडीएम को गांव वालों ने उनके ही दफ्तर में बंधक बना लिया गया। दरअसल, लेहल खुर्द गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की कमी के विरोध में गांव वालों ने किसान यूनियन के साथ मिलकर स्कूल को ताला लगा कर धरना शुरू किया था। मांग पूरी न होने पर गुरुवार (4 अगस्त 2022) को उन्होंने एसडीएम ऑफिस का घेराव किया और एसडीएम नवरीत कौर सेखों को बंधक बना लिया।
दरअसल, लेहल खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में कई महीनों से शिक्षकों की कमी है और इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से इसका हल निकालने को कहा। बार-बार मांग के बावजूद प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण और स्थानीय किसान यूनियन के नेता पिछले चार दिनों से स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस का घेराव किया और एसडीएम नवरीत कौर को बंधक बना लिया।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: इससे पहले सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर वहां धरना प्रदर्शन किया था। सुबह से ही स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ को स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया था। विद्यार्थी और अभिभावक किसानों के साथ स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए थे। किसान नेता परमिंदर सिंह पशोर का कहना है कि चार दिनों से प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। पहले हमने स्कूल में ताला लगाकर गुरुद्वारा साहिब में बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, सड़क भी जाम की, लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी।
200 बच्चों पर केवल 3 शिक्षक: लेहल खुर्द स्कूल में करीब 200 बच्चे हैं, जबकि तीन ही शिक्षक हैं। वहां कम से कम सात अध्यापकों की जरूरत है। इनमें से प्रिंसिपल अगले महीने रिटायर होने वाले हैं। भाकियू उगराहां के नेता जयदीप सिंह, जगदीप सिंह और हरसेवक सिंह ने बताया कि स्कूल में 200 बच्चे हैं, अध्यापकों की सात तीन पोस्ट्स खाली हैं। चार अध्यापकों में से केवल एक ही ड्यूटी पर आता है। पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण बच्चों का सिलेबस पीछे रह गया है। आठवीं कक्षा के बच्चे को पंजाबी में एक एप्लीकेशन भी लिखनी नहीं आती।
इस मामले में लहरागागा की SDM नवरीत कौर सेखों ने बताया, यह बात सही है कि ये लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी शिक्षा विभाग के अधिकारी गांव भेजे गए थे। वहां के स्कूल में पांच अध्यापकों की जरूरत है। एक अध्यापक की कमी थी, वह हमने बुधवार को पूरी करवा दी।