पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद के बच्चा नहीं होने पर तांत्रिक के चक्कर में आकर दूसरी गर्भवती महिला की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी महिला ने उस महिला के गर्भ में चीरा लगाकर 7 माह के भ्रूण को बाहर निकाल लिया। लेकिन कुछ देर बाद भ्रूण की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला: इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ये घटना गुरदासपुर के बटाला इलाके के काला नांगल गांव की है। जहां 40 वर्षीय रविंदर कौर पर आरोप है लगा है कि उसने बच्चे की चाहत में आकर 32 वर्षीय जसबीर कौर की हत्या कर दी और फिर उसके पेट में पल रहे 7 महीने के भ्रूण को चीरा लगाकर पेट से बाहर निकाल लिया, हालांकि इसके कुछ ही मिनटों में भ्रूण की भी मौत हो गई। भ्रूण के शव को जहां घर के परिसर में दफना दिया तो वहीं महिला के शव को एक बॉक्स में रखकर उसको दफनाने की कोशिश की जा रही थी।
कैसे हुआ खुलासा: मृतका जसबीर के पति बलविंदर सिंह ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ये मामला सामने आया। बता दें कि जसबीर 27 अप्रैल को लापता हुई थी और उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उसका शव मंगलवार को मिला। मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने रविंदर कौर, उसके पति गुरप्रीत सिंह, उसके माता-पिता पूरन सिंह और जोगिंदर कौर, उसकी बहनों नीतू कौर और अमन कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 313, 316, 201 और 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कौन है आरोपी महिला: शुरूआती जांच के अनुसार आरोपी महिला रविंदर कौर एक तलाकशुदा है, जिसने चार साल पहले गुरप्रीत से शादी की थी। उसकी पहली शादी से चार बच्चे थे, जो उसके पहले पति के साथ रहते हैं। उसने तलाक लेने से पहले नसबंदी कराई थी। रविंदर ने कुछ दिन पहले ही एक तांत्रिक से मुलाकात की जिसने उसे गर्भवती महिला को मारकर उसके भ्रूण को अपनाने की बात कही। डीएसपी बलबीर सिंह ने कहा कि सात आरोपियों में से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं।