Tarn Taran Attack: पंजाब के तरन तारन में शनिवार (10 दिसंबर) सुबह पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक इस हमले में पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, तरन तारन में पुलिस स्टेशन में कम तीव्रता का धमाका हुआ। प्रथम दृष्टया आरपीजी हमला लग रहा है, फोरेंसिक टीमें रास्ते में हैं। डीजीपी पंजाब भी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस मामले में आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।”

पंजाब के तरन तारन में सरहाली पीएस में आरपीजी हमले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “जब से आप सत्ता में आई है, पंजाब में बड़े गैंगस्टर पकड़े गए हैं। पुराने दलों के संरक्षण में काम कर रहे लोगों को पकड़ा गया। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त: पंजाब जिले के अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर स्थित सरहाली पुलिस स्टेशन पर शनिवार सुबह रॉकेट लॉन्चर से अटैक किया गया। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इस मामले को कंफर्म किया है। जिस समय रॉकेट ने पुलिस थाने पर अटैक किया, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। जिस कारण इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। हालांकि पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग हमले के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है।

पुलिस (Punjab Police) ने किया इलाके को सील: इस अटैक के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमले में थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए। जहां से शीशा टूटा है, उस जगह को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रॉकेट को थाने के बाहर से अंदर फेंका गया। रॉकेट हमले की वजह से खिड़की के शीशे टूट गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। तरन तारन पुलिस ने इस हमले की पुष्टि की। यह अटैक तरनतारन में जनता से जुड़ी सुविधाओं के लिए बनाए गए सांझ केंद्र की बिल्डिंग (सरहाली पुलिस स्टेशन) पर हुआ। सांझ केंद्र में देर रात कोई स्टाफ मौजूद नहीं रहता, इस वजह से हमले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग (Punjab Intelligence Wing) के हेडक्वार्टर पर हुआ था हमला: इससे पहले मई 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट से हमला हुआ था। मोहाली के सेक्टर 77 में इंटेलिजेंस विंग हेडक्वार्टर की बिल्डिंग की एक फ्लोर को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। बाद में पुलिस ने इस हमले में शामिल आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया था।