भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव के एक तालाब में गोलाबारूद का एक जखीरा बरामद किया गया है। खलरा थाने के इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि धुन इलाके में कुछ ग्रामीण जेसीबी मशीन से तालाब को गहरा कर रहे थे उसी समय गोला-बारूद मिला।

उन्होंने बताया कि जूट के एक बैग से एके-47 के दो मैग्जीन, एके-47 के करीब 150 कारतूस और पिस्तौल का एक मैग्जीन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त किये गये गोला-बारूद की जांच की जाएगी। इस सिलसिले में आर्म्स एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। गोला-बारूद पुराना लगता है और इस्तेमाल के लायक नहीं है।

उन्होंने कहा कि लगता है पंजाब में आतंकवाद के दौरान सालों पहले इसे फेंका गया होगा। कुछ दिन पहले, पठानकोट जिले में मलिकपुर में यूबीडी नहर में गोलाबारूद बरामद किया गया था।