पंजाब के जालंधर में जेबकतरों द्वारा कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता डॉ. अमर सिंह के कार्यक्रम में जेबकतरों ने नेताओं के जेब पर हाथ साफ कर लिया। चश्मदीदों के अनुसार सेल्फी लेने के बहाने से वे कार्यक्रम में आए थे और नेताओं की जेब काटकर चलते बने। पुलिस जेबकतरों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।

नेताओं को धन्यवाद कार्यक्रम रखना पड़ा भारीः रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव जीतकर मतदाताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए एक धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम फतेहगढ़ साहिब सीट से विजयी हुए कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने रखा था। पुलिस के अनुसार घटना अमलोह रोड पर स्थित सुरजीत मैरिज हॉल में बुधवार (29 मई) को हुई है। बताया जा रहा है कि सांसद सिंह के जीत हासिल करने के बाद कई लोग बधाई देने के लिए आए थे। इसमें विधायक रणदीप काका समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी आए थे। पुलिस के अनुसार जेबकतरों की एक टोली हॉल में घुसी और नेताओं के साथ सेल्फी लेने के बहाने उनके जेब काटकर निकल गई।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस जेबकतरों की खोज में लगी हैः अमलोह के डीएसपी गुरशेर संधू ने मीडिया को बताया कि हॉल में जेबकतरों ने केवल नेताओं और उनके करीबियों को ही निशाना बनाया था। जेबकतरों ने अच्छी और मोटी रकम पाने की लालच में इस जुर्म को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार विधायक के पीए रामकृष्ण भल्ला का पर्स भी जेबकतरों ने नहीं छोड़ा।