Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है। अभी 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, मौके पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह बिल्डिंग गिरी, वहां नीचे वाले फ्लोर पर जिम चल रहा था, ऐसे में वर्कआउट करने वाले लोगों की ही दबे होने की ज्यादा संभावना है।
कैसे गिरी तीन मंजिला इमारत?
हादसे के कारण को लेकर कहा जा रहा है कि बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, उसी वजह से इस इमरात की नींव पर असर पड़ा और देखते ही देखते तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई। अभी तक घायलों को लेकर कोई औपचारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स चला रही हैं कि 50 लोग तक फंसे हो सकते हैं।
भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि जिम में कितने लोग मौजूद थे, लेकिन पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन को दी जा रही है। इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देख हर कोई परेशान हो गया है, मलबे का ढेर जमीन पर पड़ा हुआ है, कितने लोग नीचे दबे हैं, अंदाजा नहीं।
पुलिस ने क्या बताया?
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से बड़ी इमारतें ढह गई हों। पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं, कभी इमारतों की नींव कमजोर पाई जाती है तो कभी बिल्डरों की लापरवाही भी लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। अब इस मामले में कारण क्या रहा, इसी की जांच जारी है। मोहाली SSP दीपक पारीक ने बताया, “हमें मकान ढहने की खबर मिली है। अंदर कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। बचाव कार्य जारी है, टीमें बुला ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि अंदर कितने लोग हैं।