Punjab News: जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर रात करीब 1 बजे जोरदार धमाका हुआ। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है, हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। उसके बाद ही साफ हो सकेगा कि यह ग्रेनेड हमला था या फिर कुछ और था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मीडिया से कहा, ‘हमें 1 बजे के आसपास सूचना मिली कि यहां पर कोई विस्फोट हुआ है। हमने और फॉरेंसिक टीम ने यहां पर आकर सब कुछ चेक किया है। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। आसपास के पूरे एरिया में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने जांच के सैंपल ले लिए हैं और जो भी जानकारी हमें मिलती हैं, वह हम आपके साथ शेयर करेंगे।

बीजेपी नेता ने क्या बताया?

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘रात को 1 बजे के आसपास धमाका हुआ है। मैं तो सो रहा था रात को पहले तो मैंने समझा कि ट्रांसफॉर्मर हैं ये उसका ब्लास्ट है। लेकिन वाइब्रेशन काफी ज्यादा थीं। फिर मुझे लगा कि बिजली कड़कने की आवाज है। फिर मुझे मेरे ड्राइवर ने जगाया और कहा कि ब्लास्ट हो गया है। फिर मैंने अपने गनमैन को भेजा। इसके कुछ देर बार में पुलिस आ गई थी। लॉ एंड ऑर्डर किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी है। जो लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं उनकी अब इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि वो अब घरों तक पहुंच गए हैं। सीसीटीवी की पुलिस जांच कर रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट आए हुए हैं।’

मृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला

जोरदार धमाके में टूटी खिड़कियां

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोटक बीजेपी नेता के घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा। जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियां भी टूट गईं और पास का एक साइड गेट भी टूट गया। भारतीय जनता पार्टी के नेता के घर से कुछ 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन मौजूद है। पुलिस चौकियों के बाद मंदिर पर हमला