Punjab Factory Blast: पंजाब के मुक्तसर साहिब इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में पांच लोगों की मौत हुई है और 34 लोग घायल हो गए हैं। धमाके की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए और घायलों को बेहतर इलाज के लिए बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस और प्रशासन घटना के कारणों का पता लगा रहा है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना लांबी विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाला गांव में हुई। यह फैक्ट्री तरसेम सिंह नाम के शख्स की है। धमाके के बाद फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत ढह गई और मलबे के नीचे कई लोग फंस गए। कर्मचारियों का कहना है कि रात को वे लोग जब सो रहे थे, तभी धमाका हुआ। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
फैक्ट्री में काम करने वाले अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे।
बाल-बाल बचे CO अनुज चौधरी, मकान में लगी आग बुझाते समय हो सकती थी अनहोनी
धमाका होते ही फैक्ट्री कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह के अनुसार, विस्फोट रात 12 से 1 बजे के बीच हुआ। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। अब तक, हमने मलबे से पांच शव निकाले हैं और बचाव अभियान अभी भी जारी है।” डीएसपी ने कहा, “घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज एम्स, बठिंडा में चल रहा है। घायलों की हालत स्थिर है।”
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाया
घटना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद ठेकेदार फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये?
दहशत में आ गए लोग
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे रखे हुए थे जिसमें विस्फोट होने की आशंका है। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए। फैक्ट्री में कुल 40 कर्मचारी काम करते हैं और कई मजदूर फैक्ट्री परिसर में ही रहते हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पटाखों को बनाने और पैकेजिंग का काम एक ही परिसर में किया जा रहा था। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिल चौधरी ने पत्रकारों को बताया, “जब विस्फोट हुआ, तब कुछ कर्मचारी पैकेजिंग में व्यस्त थे जबकि कुछ सो रहे थे। ऐसा लगता है कि धमाका पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले माल के कारण हुआ था। हालांकि, हमारी फोरेंसिक टीम सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच करेगी।”
यह भी पढ़ें- PS के पति की IT ऑफिस में जमकर पिटाई, अखिलेश बोले- अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा