Mohali Swing Accident News: पंजाब के मोहाली में फेज-आठ स्थित दशहरा मैदान में रविवार (4 अगस्त, 2022) की शाम एक झूला टूट कर नीचे आ गिरा। इस हादसे में दो बच्चों समेत 50 लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मोहाली के फेज-छह में स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वीकेंड होने के कारण मेले में भीड़ थी। हादसे का यह वीडियो मोबाइल में कैद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दशहरा मैदान में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं था। यही वजह रही कि हादसे के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तक की लोगों को सुविधा नहीं मिली। आपातकालीन नंबर भी डिसप्ले नहीं किए गए थे। प्राथमिक उपचार की भी सुविधा नहीं थी।
एक अधिकारी के अनुसार, मेले के आयोजकों को 4 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति थी, हालांकि, मेले की समय सीमा बढ़ाने की सूचना देने वाला एक बोर्ड मौके पर लगाया गया था, जिसमें 11 सितंबर की समय सीमा बताई गई थी।
डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया, ‘अब तक हमें जो पता चला है, वह यह है कि उनके पास शो आयोजित करने की अनुमति थी। हालांकि, अगर उनकी ओर से कोई गलती हुई है तो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल व्यक्तियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।’