पंजाब में वोटिंग के पहले लहर की बात चल रही थी लेकिन रविवार शाम 5 बजे तक 64% मतदान दर्ज हुआ। हालांकि वोटर उसके बाद भी धीरे-धीरे वोट डालने निकल रहे थे और मतदान प्रतिशत सोमवार को चुनाव आयोग जारी करेगा। 2017 चुनाव के 77.63% मतदान के मुकाबले इस बार कम मतदान होने की उम्मीद है। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है।

पंजाब में सबसे कम मतदान अमृतसर जिले में हुआ और इसमें अमृतसर पूर्व शामिल है, जहां पर सबसे हाईप्रोफाइल चुनावी भिड़ंत कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच है। यहां पर 53% मतदान दर्ज हुआ, वहीं पूरे अमृतसर जिले में 57.74% मतदान हुआ जो मोहाली से कुछ ही ज्यादा है। मोहाली में 53.10% मतदान हुआ है जो सबसे कम है।

पंजाब में 2002 के विधानसभा चुनाव में 65.14% वोट पड़े थे और उसके बाद से हमेशा अधिक मतदान हुआ। 2007 में 75.42%, 2012 में 78.3% , वहीं 2017 में 77.36% मतदान हुआ था।

आम आदमी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मालवा (2017 के चुनाव में आप के 20 विधायक जीते थे) में भी पिछली बार की तुलना में कम मतदान हुआ। 2017 के मुकाबले मनसा, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर और संगरूर जिले में कम वोटिंग हुई। मालवा रीजन के गिड्डरबहा में सबसे अधिक 77.8% वोटिंग हुई।

चमकौर साहिब और भदौर जहां से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं वहां शाम 5 बजे तक क्रमशः 70% और 71.30% मतदान दर्ज किया गया। चन्नी चमकौर साहिब से मौजूदा विधायक हैं। धूरी, जहां से उम्मीदवार आप सीएम चेहरा भगवंत मान हैं वहां शाम 5 बजे तक 68% मतदान दर्ज हुआ।

बादल परिवार का गढ़ माने जाने वाले लंबी और जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं, वहां क्रमशः 72.40% और 77% मतदान हुआ। मनसा में 77.21% वोटिंग, जबकि मलेरकोटला में 72.84%, फाजिल्का में 73.59%, संगरूर में 70.43%, और मुक्तसर में 74.12% मतदान दर्ज हुआ।

पटियाला सिटी जहां पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, वहां 62.10% वोटिंग हुई। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले पठानकोट जिले के सुजानपुर में 71.5% मतदान हुआ और यह मांझा रीजन में सबसे अधिक मतदान है। दोआबा रीजन के सुल्तानपुर लोधी में 68.1% मतदान हुआ। कांग्रेस के लिए पंजाब नाक की लड़ाई बन गया है ,वहीं AAP पंजाब में पहली बार सत्ता में आने का दावा कर रही है।