Punjab Election Result 2025 LIVE: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती जारी है। पंजाब में 14 दिसंबर को 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों में सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में 48% मतदान दर्ज किया गया। अमृतसर के एसएसपी सुहैल मीर ने बताया कि ग्रामीण अमृतसर में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए मतगणना शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि 6 मतगणना केंद्रों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं और अधिकारी सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

राज्य भर में स्थापित केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिह्नों पर चुनाव लड़ा। 9,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। पंजाब पंचायत समिति चुनावों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com


Live Updates
14:02 (IST) 17 Dec 2025

विपक्षी नेताओं की पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव प्राधिकारियों से मांग

शिअद नेता जसपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद थे लेकिन विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं दिया गया। विपक्षी नेताओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव प्राधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग की।

13:50 (IST) 17 Dec 2025

पटियाला ब्लॉक समिति अपडेट

पटियाला ब्लॉक समिति में आम आदमी पार्टी 35 जोन में आगे, कांग्रेस 19 में और अकाली दल 7 में आगे चल रहे हैं.

13:31 (IST) 17 Dec 2025

धर्मकोट में वीरपाल कौर और राजिंदर कौर गिल जीतीं

धर्मकोट मेंं ब्लॉक समिति भिंडर खुर्द से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार वीरपाल कौर ने जीत हासिल की है। वहीं ब्लॉक समिति ज़ोन रोली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजिंदर कौर गिल विजयी घोषित हुई हैं।

13:14 (IST) 17 Dec 2025

संगरूर में आप आगे

संगरूर जिले में आम आदमी पार्टी 56 जोन में आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने 25 और शिरोमणि अकाली दल ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी 33 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

13:07 (IST) 17 Dec 2025

मतगणना केंद्र में मंत्री पुत्र की मौजूदगी का आरोप

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल नेता जसपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद थे, जबकि विपक्षी प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं मिला। उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए चुनाव अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

13:06 (IST) 17 Dec 2025

मतगणना केंद्र में अनधिकृत प्रवेश का आरोप

घनौर के यूनिवर्सिटी कॉलेज में शंभू ब्लॉक की मतगणना के दौरान पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने आरोप लगाया कि विधायक गुरलाल सिंह घनौर बिना अनुमति केंद्र में दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि वैध पास होने के बावजूद उन्हें और उनके एजेंटों को रोका गया, जबकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

12:58 (IST) 17 Dec 2025

खरड़ गांव के सोतल जोन-8 से इन्हें मिली जीत

खरड़ गांव के सोतल जोन-8 से कांग्रेस के बलजिंदर सिंह सिंबल माजरा ने ब्लॉक समिति का चुनाव जीता

12:45 (IST) 17 Dec 2025

खरड़ में जीते अकाली के सुरप्रीत

खरड़ के अलाहपुर जोन से शिअद उम्मीदवार सुप्रीत जीत गए हैं।

12:44 (IST) 17 Dec 2025

लुधियाना पंचायत समिति चुनाव में आप ने बनाई बढ़त

ट्रिब्यून के अनुसार, सुबह 11 बजे तक आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पंचायत समिति चुनाव में बढ़त बनाई हुई थी। लुधियाना में आप ने 25, कांग्रेस और अकाली दल ने 14-14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

12:41 (IST) 17 Dec 2025

Punjab Election Result LIVE: डेरा बस्सी मतगणना केंद्र पर अफरा-तफरी

परगापुर क्षेत्र में अनियमितताओं के आरोपों के बाद डेरा बस्सी मतगणना केंद्र पर मतगणना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। खबरों के मुताबिक, बोहरा और बोहरी गांवों के करीब 80 मतपत्रों पर कथित तौर पर दो बार निशान लगने के बाद तनाव बढ़ गया। इनमें से अधिकांश वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया और कहा गया कि उन पर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में मुहर लगी हुई थी।

12:41 (IST) 17 Dec 2025

अटारी में अकाली प्रत्याशी जीते जिला परिषद चुनाव

अटारी इलाके में अकाली दल ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में जीत हासिल कर अपना खाता खोल लिया है।

12:36 (IST) 17 Dec 2025

Punjab Election Result LIVE: मतगणना केंद्रों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

अमृतसर के एसएसपी सुहैल मीर ने बताया कि ग्रामीण अमृतसर में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए मतगणना शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि 6 मतगणना केंद्रों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं और अधिकारी सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।