पंजाब के लुधियाना में एक जोड़े के द्वारा हैरतअंगेज तरीके से ठगी करने का मामला सामने आया है। लुधियाना के जोधन कस्बे में मेन मार्केट में स्थित वर्मा ज्वैलर्स की दुकान पर सोमवार को एक जोड़े ने 56 ग्राम सोने की खरीदी की। उसके बाद खरीदी करने वाले जोड़ें दुकानदार को रूपये अदा करते समय असली नोटों के बदले, बच्चों के खेलने वाली ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ के नोट पकड़ा रफूचक्कर हो गए।
दुकान के मालिक श्यामसुन्दर वर्मा के मुताबिक, सोमवार को दो लोग ग्रे रंग की मारुती स्विफ्ट कार से उसकी ज्वैलरी की दुकान पर आये। उन्होंने 1 लाख 70 हजार रूपये रूपये कीमत का 56 ग्राम सोना ख़रीदा। सोना खरीदने के बाद रूपये कार में है की बात कह कर वो कार से रुपये लेने चले गए। वापस आकर उन्होंने 500 और 2000 रूपये की नोटों की गड्डी हमे पकड़ाई और सोना लेकर चले गए। उनके जाने के बाद जब मैंने नोट चेक करना शुरू किया तो देखा कि नोट की जगह उनकी हाथ में बच्चों के बोर्ड गेम में खेलने वाली पेपर स्लिप थी। नोट पर भारतीय रिज़र्व बैंक की जगह, भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था।
दुकान मालिक वर्मा ने बताया कि इसके पहले की वो समझ पाते, वो लोग नोट थमा कर चम्पत हो गए। अहसास होने तक कि ये नोट नकली है बहुत देर हो चुकी थी और मै ठगी का शिकार हो चुका था।
जोधन पुलिस स्टेशन के एसएचओ जरनैल सिंह ने इस मामले में कहा कि, श्यामसुन्दर वर्मा नाम के व्यक्ति की शिकायत मिली है जिसमे आरोपी जोड़ों द्वारा उनकी ज्वैलरी की दुकान पर नकली नोटों के भुगतान का मामला आया है। जिसमे आरोपियों ने ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखे नकली नोटों को दुकानदार के पास खपाया है।पुलिस ने कहा सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है, स्विफ्ट कार में नंबर प्लेट बिना रजिस्ट्रेशन की थी। दो नए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पड़ताल की जा रही फिलहाल उनमे आरोपियों का चेहरा साफ़ नहीं नजर आ रहा है। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।