अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राज्यों में युवा लगातार इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सेना में भर्ती की इस योजना का विरोध कर रहे एक शख्स से बात करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपना काफिला रुकवा दिया। ये वाकया पंजाब के संगरूर में हुआ जहां मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे थे।

दरअसल, सीएम भगवंत मान संगरूर उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। इस बीच उनका काफिला सड़क से जा रहा था जब किनारे खड़े युवा प्रदर्शनकारी को देख भगवंत मान ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इस घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

आप ने लिखा, “अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे एक युवक की बात सुनने के लिए पंजाब के सीएम ने संगरूर उपचुनाव के दौरान अपना रोड शो रुकवा दिया। यही वजह है कि पंजाब सीएम भगवंत मान को प्यार करता है।”

भगवंत मान ने सुनी युवक की बात: वीडियो में देख सकते हैं कि सीएम भगवंत मान अपनी सफेद एसयूवी पर खड़े होकर उपचुनाव के लिए रोड शो कर रहे हैं। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ा एक युवक आवाज लगाता है और सीएम अपना काफिला रोक देते हैं। मुख्यमंत्री की गाड़ी रुकते ही वह युवक दौड़कर उनके पास पहुंचता है। सीएम मान उससे हाथ मिलाते हैं और युवक की पूरी बात सुनते हैं।

लोगों के रिएक्शन: सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। वैभव देवांगन (@songpalette) नाम के यूजर ने लिखा, “वाह।।। कैमरा और स्क्रिप्ट के साथ सब तैयार थे कि प्रदेश के सीएम रुके, रोड शो के दौरान उनकी बात सुनें? सच में क्या आपको लगता है कि लोग इसे खरीदेंगे? नाटक कभी खत्म नहीं होता।” प्रवेश कुमार शारदा (@ShardaPravesh) ने लिखा, “काफी अच्छा अभिनय।” सचिन (@Definate_) नाम के एक यूजर ने लिखा, “स्क्रिप्टेड।। यह बकवास बंद करो आम आदमी पार्टी। “

सरकार ने किए कई ऐलान: वहीं, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध को देखते हुए इस योजना में ऊपरी आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल की गई है। सरकार ने रक्षा मंत्रालय की नौ​करियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। सरकार केंद्रीय सशस्त्र बलों, असम राइफल्स में भी अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा कर चुकी है।