पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पूर्व सीएम चन्नी के कुछ फैसले शक के दायरे में हैं। उनकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला, जब सब कुछ सच ही करना है तो सच की फाइलों पर साइन करते जाओ। वो फाइलें धीरे-धीरे कानून बनकर लोगों के पास चली जाएंगी। बता दें पंजाब सीएम भगवंत मान एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे।
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि जनता ने मुझे बहुत छोटी उम्र में मौका दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। इस बार बजट भी मैंने लोगों से पूछ कर बनाया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं पब्लिक में जाता हूं, कोई भीड़ में से हाथ खड़ा कर दे तो मैं रुक जाता हूं। इस बीच एंकर ने बीच टोकते हुए कहा कि ऐसे चन्नी साहब भी रुक जाते थे।
एंकर के सवाल पर जवाब देते हुए भगवंत मान ने कहा कि चन्नी साहब तो फिर बहुच ज्यादा ही रुक गए। वो तो अपने काम पर निकल गए। एकंर ने पूछा कहां? इसके जवाब में भगवंत मान ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने उनकी अमेरिका-कनाडा की फोटो देखी थी।
मान ने तंज भरे शब्दों में कहा कि चन्नी साहब गरीब हैं। एंकर ने फिर सवाल किया कि चन्नी साहब घूमने गए हैं या फिर कोई वजह है? आपने तो कोई फाइल नहीं निकाल ली। इस पर भगवंत मान ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन मुझे लग रहा है कि उनके घूमने की कुछ वजह है। एंकर ने पूछा कोई यात्रा पर तो नहीं भेज दिया? भगवंत मान ने कहा कि मैंने तो नहीं भेजा।
भगवंत मान ने कहा कि चन्नी साहब ने जो मुख्यमंत्री रहते हुए फैसले लिए थे, जो उनके फैसले आ रहे हैं। उसमें से कुछ शकी फैसले हैं। उसकी जांच करेंगे। पंजाब को जल्दी हंसता-खेलता और रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि मुझे अगले टर्म की चिंता नहीं है, लेकिन में जब तक रहूंगा पंजाब के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मान ने कहा कि कुछ लोग आए, जिनको लोग आज भी याद करते हैं।
पंजाब सीएम ने कहा कि आज लाल बहादुर शास्त्री का इस्तीफा याद किया जाता है। सरदार पटेल का बैंक वैलेंस याद किया जाता है कि हां कोई आया था। अब्दुल कलाम जी की किताबें छपती हैं कि दो कपड़े लेकर आए थे, दो कपड़े लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धरती पर आए, और हैं, जिन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।