पंजाब सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विंग (एफडीए) की एक 36 वर्षीय महिला अधिकारी की मोहाली के पास उनके कार्यालय में गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। मृतक महिला का नाम नेहा शौरी बताया जा रहा है, वहीं खुदकुशी करने वाले हत्यारे की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। मोहाली एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि 10 साल पहले साल 2009 में रोपड़ जिले में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने (नेहा) ने बलविंदर की दुकान पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान बलविंदर की केमिस्ट की दुकान से नशीली दवाओं में इस्तेमाल 35 प्रकार की गोलियां बरामद की गई थीं। इन दवाइयों से संबंधित दस्तावेज जमा न करवा पाने पर नेहा ने बलविंदर का लाइसेंस रद्द कर दिया था।

इसी बात पर उसने नेहा को गोली मार दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जिस समय नेहा को गोली मारी गई उस समय नेहा की भतीजी भी मौके पर मौजूद थी। नेहा की हत्या करने के बाद हमलावर ने खुद को भी सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

National Hindi News Today LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक गोली सीने पर, दूसरी कनपट्टी परः नेहा पंचकूला की रहने वाली नेहा साल 2016 में पंजाब एफडीए की जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी में अफसर पद पर तैनात थीं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार (29 मार्च) को सुबह करीब 10:30 बजे बलविंदर अपनी मोटरसाइकिल से एफडीए कार्यालय पहुंचा। इसके बाद अंदर जाकर उसने नेहा पर दो गोलियां चलाईं। एसएसपी भुल्लर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक गोली नेहा के सीने और दूसरी कनपट्टी पर लगी।

इसके बाद बलविंदर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दरवाजे पर गोली की आवाज सुनकर जमा भीड़ को देखकर उसने खुद को गोली मार ली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया वहीं आरोपी हत्यारे की पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते हुए मौत हो गई।

[bc_video video_id=”5982470085001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

दो दिन पहले ही ली थी रिवॉल्वरः पुलिस ने बताया कि बलविंदर सिंह ने 9 मार्च को रोपड़ प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था और उसके दो दिन बाद रिवॉल्वर खरीदी थी। शौरी के परिवार में उनकी दो साल की बेटी और पति वरुण मोगा है जो बैंक में काम करते हैं। वहीं बलविंदर के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।