Ballo Village Wedding Alcohol Ban: वैसे तो देश में कई जगहों पर लेकिन खास तौर पर पंजाब में शादियों में शराब और डीजे का चलन काफी आम है। इसे रोकने के लिए पंजाब के एक गांव ने नई पहल की है। पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने बड़ा ऐलान किया है। बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि ऐसी शादियों में जहां पर शराब नहीं परोसी जाएगी और डीजे नहीं बजेगा उन्हें ग्राम पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
अमरजीत कौर ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि गांव के लोग शादी समारोहों में फिजूलखर्ची ना करें और शराब शराब पीने-पिलाने के कल्चर को बढ़ावा ना दें। इस मामले में पंचायत ने बाकायदा प्रस्ताव पारित किया है। बल्लो गांव की आबादी लगभग 5000 है।
Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने कहा-स्थिति चिंताजनक
सरपंच ने कहा कि आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि गांव में होने वाले शादी समारोहों में खुलकर शराब पिलाई जाती है और तेज आवाज में डीजे भी बजाया जाता है। इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हम इन सब चीजों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं और इसलिए ही हमने 21 हजार के ईनाम का ऐलान किया है।
अमरजीत कौर ने कहा कि गांव की पंचायत ने यह भी मांग की है कि गांव में एक स्टेडियम बनाया जाए जिससे युवा खेलों में भाग ले सकें। इसके अलावा जैविक खेती अपनाने वाले किसानों को मुफ्त बीज देने की बात भी कही गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दांव पर है AAP-BJP और कांग्रेस की साख, क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।