पंजाब के भठिंडा से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां दंपति ने करवाचौथ की खरीदी की और घर वापस आने पर आपसी तकरार के बाद पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद खुद फांसी लगा कर सुसाइड कर ली। पत्नी का सिर हथौड़ी और किरच से बुरी तरह कुचला हुआ था जबकि पति की लाश फंदे से लटकती मिली।
मामला भठिंडा जिले के दयालपुरा भाइका का है, जहां एक दंपति 47 वर्षीय मालविंदर सिंह और 33 वर्षीय बनदीप कौर अपने चार साल के बेटे जैवीर के साथ रहते थे। बताते है कि मालविंदर सिंह नशे का आदी था और उसके पास साढ़े सात एकड़ के करीब जमीन थी। मृतक मालविंदर की बहन उसकी नशे की लत छुड़ाने के लिए उसे अपने साथ ससुराल के घर गांव खोटे लेकर चली गयी। मालविंदर के साथ पत्नी और बेटे भी आ गये और दयालपुरा भाइका का घर बन्द कर दिया।
शुक्रवार को मालविंदर अपने 4 साल के बेटे जैवीर को स्कूल छोड़ने के बाद पत्नी को लेकर करवाचौथ की खरीदी करने अपने गांव दयालपुरा भाइका आ गया था।जब पति-पत्नी वापस नही आये तो बहन ने उनसे फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आ रहा था। काफी देर हो जाने के बाद जब दोनों वापस नही आये नही तो मालविंदर की बहन ने परिवार के लोगो के साथ खोजबीन शुरू की। ख़ोजते हुए जब वो लोग दयालपुरा भाइका पहुंचे तो वहां दोनों की लाशें देख दंग रह गए। मालविंदर की पत्नी का सिर हथौड़ी और किरच से बुरी तरह कुचला हुआ था जबकि मालविंदर की लाश फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जांच जारी है।