पुलवामा में CRPF पर हुए हमले के बाद लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी पाकिस्तान यात्रा रद्द कर दी है। उन्हें कराची आर्ट काउंसिल की तरफ से कैफी आजमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होना था। शुक्रवार को ट्विटर अख्तर ने लिखा, ‘मुझे और शबाना को कराची आर्ट फेस्टिवल ने कैफी आजमी और उनकी रचनाओं पर एक कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया था। हमने दौरा रद्द कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी- ‘और फिर कृष्ण ने अर्जुन से कहा।’

CRPF से अख्तर का है ये खास नाताः CRPF पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। जावेद अख्तर ने कहा, ‘मेरा CRPF से बेहद खास नाता है। मैंने उनके लिए एंथम (गीत) लिखा है। यह लिखने के लिए पेपर और पेन को हाथ लगाने से पहले मैं कई CRPF अधिकारियों से मिला। उनसे मुलाकात के बाद उन बहादुर सिपाहियों के लिए मेरा प्यार कई गुना और बढ़ गया। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं।’

अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी जताया शोकः  हमले को जघन्य अपराध करार दिया और कहा कि यह बुद्धिहीन लोगों का काम है। पुलवामा से आई घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। उन्होंने इस भीषणतम हमले की कड़ी निंदा की और शोक संतप्त परिजनों के साथ एकजुट रहने की बात कही।

बहरहाल पहले दोनों दिग्गजों ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति दी थी। हालांकि बाद में स्वाइन फ्लू की शिकायत के चलते शबाना के कार्यक्रम में नहीं जाने की बात सामने आई थी। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि खुद शबाना ने स्वाइन फ्लू की खबर को खारिज कर दिया।