Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में बचे हुए जवान अब तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं। अपने साथियों के शवों को इकट्ठा करने वाले एक जवान ने बताया, ‘‘मरने वालों में कई मेरे दोस्त भी थे। जब उनके शरीर के टुकड़े इकट्ठे कर रहे थे तो हाथ कांप रहे थे। बस में धमाके के बाद जवानों के शरीर के अंग 600 मीटर दूर तक बिखर गए थे। बस का मलबा एक किलोमीटर दूर तक मिला।’’ यह बात कहते-कहते जवानों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। बता दें कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक भरी कार से टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Pulwama Terror Attack, Encounter: पुलवामा का मास्टरमाइंड कामरान ढेर, एक और जवान शहीद

जम्मू से श्रीनगर जा रहा था काफिला : सीआरपीएफ के जवानों ने बताया, ‘‘जम्मू से श्रीनगर जा रहे उस काफिले में 78 गाड़ियां शामिल थीं। श्रीनगर से 30 किलोमीटर पहले आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार से एक बस में टक्कर मार दी। विस्फोट इतना भयंकर था कि बस का मलबा एक किलोमीटर दूर तक फैल गया। वहीं, मेरे साथियों के शरीर के अंग 600 मीटर दूर तक से इकट्ठे किए गए। यह बहुत बड़ा हमला था, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।’’