जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घोषणाएं की हैं। सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शहीदों के एक परिजन को नौकरी भी दी जाएगी। बता दें योगी ने शहीद जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का नामकरण भी शहीद जवानों के नाम से करने की बात कही।
क्या बोले सीएम योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा के शहीदों के लिए ट्वीट पर लिखा- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक कायराना आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ. के 41 जवान शहीद हुए हैं, इनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन। पूरा देश इन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
शहीदों में यूपी के 12 जवान: बता दें कि कुल शहीद जवानों में से 12 जवान उत्तर प्रदेश के हैं। योगी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- शहीद होने वाले जवानों में उत्तर प्रदेश के 12 जवान हैं जो कि चन्दौली, महराजगंज, शामली, देवरिया, मैनपुरी, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात तथा उन्नाव के निवासी हैं। प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देगी।
शहीदों के नाम पर होगा सड़क का नाम: योगी ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा- जवानों के पैतृक गांव के सम्पर्क मार्ग का नामकरण शहीद जवानों के नाम पर किया जाएगा। शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
