Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद फिर से खतरे की आशंका जताई गई है। सूत्रों के हवाले से टीवी चैनल आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुलवामा की घटना के बाद भी राज्य में आतंकी हमले का खतरा बरकरार है। अभी भी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग में करीब 298 आतंकी मौजूद हैं। घाटी में लश्कर के 80 पाकिस्तानी आतंकी और 55 स्थानीय आतंकी मौजूद हैं। यही नहीं जैश-ए-मोहम्मद के भी कुछ आतंकियों के कश्मीर घाटी में छिपे होने की खबर है।’
सुरक्षा बलों की बढ़ी चिंताः रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इस समय सुरक्षा बलों की चिंता का मुख्य कारण यह है कि आतंकी अब आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग आईएसआई और पाक आर्मी से ले रहे हैं। आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर के तेजिन आतंकी ट्रेनिंग कैंप में फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही है। लश्कर का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर के बोई ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को बड़े स्तर पर ट्रेनिंग दिलवा रहा है। इस इलाके में लगभग 45 अलग-अलग कैंप हैं जहां आतंकी स्पेशल सर्विस ग्रुप से ट्रेनिंग ले रहे हैं।’
Kashmir Pulwama Encouter Updates: तमाम जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियोः पुलवामा एनकाउंटर में देश ने खोए 4 जवान
खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्टः खुफिया एजेंसियों से मिली खबर के मुताबिक आने वाले दिनों में जैश-ए- मोहम्मद का आतंकी IED मास्टरमाइंड ‘अबू बकर’ कश्मीर में फिर से आतंकी हमला करवा सकता है। इस बात को लेकर खुफिया एजेंसियों ने सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के मास्टर माइंड कामरान और गाजी रशीद को सुरक्षा बलों ने 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में मार गिराया था।