जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के प्रसन्ना साहू भी शहीद हो गए। ये खबर सुनते ही सारे शहर में मातम छा गया, जिसने भी सुना उसकी आंखे भर आईं। लेकिन इस मुश्किल समय में भी शहीद की पत्नी मीना ने ऐसी बात कही जो हर किसी का दिल जीत गई। आंखों में आंसू होने के बावजूद मीना ने हौंसला दिखाया बेटे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘मेरे पति की जो ड्यूटी अधूरी रह गई है उसे पूरा करने के लिए मेरा बेटा जगन CRPF में शामिल होगा।’
24 साल से कर रहे थे देश सेवाः शहीद प्रसन्ना CRPF की 61वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। वे 1995 में CRPF में शामिल हुए थे। प्रसन्ना के परिवार को गुरुवार को रात 11 बजे CRPF हेडक्वार्टर से उनकी शहादत की खबर मिली। खबर मिलने के बाद से ही उनके घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो चुका है। उनके परिवार में उनकी पत्नी मीना (44), बेटा जगन (16) और बेटी रोनी (18) हैं।
बेटा ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांगः प्रसन्रा के बेटे जगन ने कहा कि सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। जगन इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है और बहन रोनी ग्रेजुएशन कर रह हैं। रोनी ने बताया कि मुझे अपने पिता पर गर्व है लेकिन हमारे लिए इस सदमे से बाहर आना मुश्किल है। बड़े भाई धुरुबा ने बताया कि पिछले साल प्रसन्ना ने घर बनवाना शुरू किया था। जो इस साल पूरा बनकर तैयार होने वाला था।