जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर पुलवामा में हुए आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हुए जबकि कई घायल हुए। जिसके चलते पूरे देश में आक्रोश और दुख का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। इस हमले की न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी घोर निंदा हो रही है। जहां कुछ लोग जहां बदले की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शहीद जवानों की मदद के लिए अपनी सैलरी दान दे रहे हैं। लेकिन ऐसे में गुजरात का एक चायवाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने अपने एक दिन की कमाई शहीद जवानों के नाम करने की बात कही है।

गुजरात का चायवाला: गुजरात के अहमदाबाद का एक चायवाला सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। दरअसल ये चायवाला शख्स सड़क पर ही चाय बेचता है। यानी जानकारी के मुताबिक उसके पास खुद की कोई दुकान नहीं है। लेकिन बावजूद उसके इस चायवाले ने अपनी एक दिन की कमाई पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम करने की बात कही है। अपनी साइकिल के पास चायवाले ने एक तख्ती लगाई है और उस पर लिखा है- आजनो दिवस सैनिकों ने अर्पण। बता दे कि ये फोटो ट्विटर पर @dave_janak के अकाउंट से शेयर की गई है। वहीं जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।

उरी से भी बड़ा हमला: बता दें कि सितंबर 2016 में जम्मू- कश्मीर के उरी में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा का हमला उरी से भी बड़ा और भयानक रहा। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हमले के लिए 350 किलोग्राम आइईडी का इस्तेमाल किया गया था।

कैसे हुआ हमला: हमला श्रीनगर से 20 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ पर हुआ जहां एक स्कॉर्पियों (जिसमें आइईडी रखा हुआ था) को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया। ये हमला आत्मघाती हमला रहे। वहीं इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।