पुलवामा में सीआरपीएफ हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से पूरा देश गुस्से में है। सिनेमा इंडस्ट्री की तरफ से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। शाहरुख से लेकर सलमान तक सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने हमलावरों के साथ-साथ उन्होंने अहिंसा और शांति की बात कर पलटवार न करने की बात कहने वालों को भी जमकर निशाने पर लिया।
यूं फूटा कंगना का गुस्साः कंगना ने कहा, ‘पाकिस्तान ने न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला किया है, उसने हमारी खुलेआम धमकियों और हमलों से हमारी गरिमा को भी तार-तार किया है। हमारी खामोशी को गलत समझा गया, हमें इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। आज भारत का खून बह रहा है। हमारे जवानों को मार दिया गया।’ इसके साथ ही कंगना ने यह भी कहा, ‘अब जो भी शांति और अहिंसा की बात करेगा उस पर कालिख पोतकर, गधे पर बैठाकर चौराहे पर खड़ा कर देना चाहिए ताकि जो भी आए थप्पड़ मारकर जाए।
‘मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी कैंसिलः उल्लेखनीय है कि कंगना ने जवानों की शहादत से दुखी होकर अपनी फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी भी कैंसिल कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी भी कराची आर्ट फेस्टिवल में जाने का कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं। उन्हें वहां कैफी आजमी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। इसकी सूचना देते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘सीआरपीएफ के जवानों से मेरा खास नाता है। मैंने उनके लिए एंथम लिखा है।’ उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नेशनल हाईवे पर हुए इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए। वार न करने की बात कहने वालों को भी जमकर निशाने पर लिया।