केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां सीएम ने किरण के सरकारी आवास के घर के बाहर धरना दिया तो वहीं दूसरी ओर उनके घर के सामने सड़क पर ही सो गए। सीएम ने किरण के घर के बाहर सोते हुए अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। बता दें कि नारायणसामी अकेले नहीं सो रहे हैं उनके साथ कुछ कांग्रेस और डीएमके के विधायक भी हैं। गौरतलब है कि ये पूरा विवाद प्रदेश में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर हुआ है।
आखिर क्यों धरने पर बैठे हैं सीएम वी नारायणसामी: दरअसल सीएम नारायणसामी ने उप-राज्यपाल किरण बेदी के काम काज पर सवाल उठाए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किरण बेदी को कुछ फाइले साइन करने के अलावा और कुछ काम नहीं है। उप-राज्यपाल पर पीएम मोदी द्वारा साहस पाने के आरोप लगाते हुए कहा सीएम ने कहा कि उन्हें कैबिनेट के फैसलों को छूने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसा करके वे प्रदेश में और भी समस्या पैदा कर रही हैं।
ये हैं सीएम की मांगें: जानकारी के मुताबिक सीएम नारायणसामी का कहना है कि प्रदेश की 39 मुद्दे उप-राज्यपाल को सौंपा गए हैं जिसकी सुनवाई अब तक नहीं हुई है। 39 मुद्दों में राज्य में बांटे जाने वाले फ्री राइस स्कीम और बिना जागरुकता के हेलमेट अनिवार्य के नियम भी शामिल हैं। सीएम के धरने का जवाब देते हुए उप-राज्यपाल ने सीएम को पत्र लिखा और मामले को सुलझाने की बात कही। वहीं किरण ने मुख्यमंत्री को उनके पद का हवाला देते हुए धरने को गलत और गैर कानूनी बताया। पत्र में किरण बेदी ने सभी मुद्दों पर बैठकर बात करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने सीएम द्वारा लगाए सभी आरोपों को गलत ठहराया और मामले को खत्म करने के लिए 21 फ़रवरी को बैठकर बात करने का न्यौता दिया। जानकारी के मुताबिक ये भी बात सामने आ रही है कि सीएम ने केंद्र सरकार से किरण बेदी को प्रदेश से वापस दिल्ली बुलाने की मांग भी की है।