नांगलोई इलाके में राष्ट्रीय स्तर के एक कबड्डी खिलाड़ी की पत्नी ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। छह महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। 27 साल की ललिता ने सोमवार शाम नांगलोई के अपने घर में खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने पति रोहित चिल्लर आरोप लगाते हुए लिखा है कि रोहित उसे बहुत परेशान करता था। ललिता ने आगे लिखा है कि रोहित ने मुझे बहुत दुख दिया है और रुलाया है, लिहाजा मेरे पास खुदकुशी के अलावा और कोई चारा नहीं बचा। 19 जनवरी 1990 को हरियाणा के निजामपुर में जन्मे रोहित ने 2009 में खेल कोटे से नौसेना में नौकरी हासिल की थी। ललिता ने सुसाइड नोट में पति पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने लिखा है कि प्रताड़ित करने के साथ ही रोहित ने यह भी कहा कि अगर वो उसे खुश देखना चाहती है तो उसकी जिंदगी से चली जाए। रोहित और ललिता की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसडीएम को सौंप दी है। पुलिस खुद भी ललिता के सुसाइड नोट की जांच कर रही है। रोहित पटना पाइरेट्स की ओर से प्रो-कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण में खेल चुके हैं। अनूप कुमार के बाद अपने पहले मैच में एमवीपी अवॉर्ड जीतने वाले रोहित पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें यह पुरस्कार 2014 में मिला था।