आज (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रयागराज पहुंचने के बाद सबसे पहले संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में सबसे बड़ी चीज जो देखने को मिली वो ये कि पीएम मोदी ने खुद पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोए। पीएम मोदी ने पैर धोने के बाद खुद कपड़े से उनके पैर भी पोछे और उसके बाद शॉल से उन्हें सम्मानित किया गया।

सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित: रविवार शाम को पीएम मोदी विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ में पहुंचे। कुंभ पहुंचकर पीएम मोदी ने संगम में 5 डुबकी लगाईं। डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने संगम तट पर ही पूजा अर्चना की और इसकी साथ ही सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। ये मुलाकात इसलिए सबसे खास मानी जा रही है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनको कुर्सी पर बैठाया और नीचे बैठकर उन सभी के पैर धोए। पैर धोने के बाद पीएम मोदी ने सभी के पैर कपड़े से साफ किए। पैर साफ करने के बाद पीएम मोदी ने सभी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

सुबह की थी मन की बात: बता दें कि आज पीएम मोदी ने सुबह की 53वी बार मन की बात की। मन की बात की शुरुआत पीएम मोदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर के की। पीएम मोदी ने कहा कि मन भरा हुआ है। इसके बाद पीएम मोदी ने मन की बात में मोरारजी देसाई का भी जिक्र किया।

गोरखपुर में पीएम मोदी का वार: पीएम मोदी प्रयागराज आने से पहले गोरखपुर में गरजे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने MSP पर किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया।  रबी और खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का 50% से अधिक तय किया गया है। इसके साथ ही मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी बनाई गई है। मेरे किसान भाइयों, ये पैसा आपको दिया जा रहा है वो आपके हक का है और इसको कोई वापिस नहीं ले सकता है ।  न मोदी वापिस ले सकता है और न कोई राज्य सरकार। ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुँह तोड़ जवाब दे देना।